चक्रवात यास: मैदान के क्लबों के मैदानकर्मियों को ईडन पर मिलेगी जगह

चक्रवात यास: मैदान के क्लबों के मैदानकर्मियों को ईडन पर मिलेगी जगह

चक्रवात यास: मैदान के क्लबों के मैदानकर्मियों को ईडन पर मिलेगी जगह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: May 24, 2021 3:55 pm IST

मुंबई, 24 मई (भाषा) बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने सोमवार को कहा कि चक्रवात यास जब शहर में प्रवेश करेगा तो ईडन गार्डन्स की गैलरियों के नीचे कोलकाता मैदान के क्लबों के मैदानकर्मियों को रखने का अस्थाई इंतजाम किया जाएगा।

भीषण चक्रवातीय तूफान के वर्ग में रखे गए यास के बुधवार शाम कोलकाता में दाखिल होने का अनुमान है और इस दौरान 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

अस्थाई इंतजाम के तहत खाने की व्यवस्था भी की जाएगी।

 ⁠

कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बयान में कहा, ‘‘मैदान में कई खेल क्लबों और संस्थानों के टेंट है जिन्हें चक्रवात से खतरा हो सकता है और इनके लिए काफी गंभीर जोखिम रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए एहतियाती कदम उठाते हुए कैब ने फैसला किया है कि खाने और अन्य सुविधाओं के साथ मंगलवार शाम से गुरुवार सुबह तक ईडन गार्डन्स की गैलरियों के नीचे रहने की व्यवस्था के साथ खाने और अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा।’’

जो क्लब अपने मैदानकर्मियों को सुरक्षित स्थान पर भेजना चाहते हैं उन्हें कैब के संयुक्त सचिव देवव्रत दास से संपर्क करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य खेल संघों को भी सुविधा की पेशकश की जाएगी।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में