डी दीपेश और नमन पुष्पक विकल्प के तौर पर भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल

डी दीपेश और नमन पुष्पक विकल्प के तौर पर भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल

डी दीपेश और नमन पुष्पक विकल्प के तौर पर भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल
Modified Date: June 16, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: June 16, 2025 5:45 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को कहा कि डी दीपेश और नमन पुष्पक को चोटिल आदित्य राणा और खिलान पटेल की जगह आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की पुरुष अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है।

यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई तक चलेगा।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘जूनियर क्रिकेट समिति ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए आदित्य राणा और खिलान पटेल की जगह क्रमश: डी दीपेश और नमन पुष्पक को टीम में शामिल किया है।’’

 ⁠

दीपेश और नमन दोनों ही दौरे के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे।

बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे हाई परफोर्मेंस शिविर के दौरान आदित्य को पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ जबकि खिलान को दाएं पैर में चोट लगी।

टीम की अगुआई आयुष म्हात्रे करेंगे जिन्होंने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

इस दौरे में लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में 50 ओवर का अभ्यास मैच होगा जिसके बाद होव, नॉर्थम्पटन और वॉर्सेस्टर में पांच मैच की युवा एकदिवसीय श्रृंखला होगी।

इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु दिवसीय मैच क्रमशः बेकेनहैम और चेम्सफोर्ड में खेले जाएंगे।

विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

टीम में 14 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 गेंद में शतक सहित 252 रन बनाए थे।

सूर्यवंशी और म्हात्रे पिछले साल यूएई में अंडर-19 एशिया कप में भारत की उपविजेता टीम का भी हिस्सा थे।

भारतीय अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, युधजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनान, अनमोलजीत सिंह, डी दीपेश, नमन पुष्पक।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में