दबंग दिल्ली और चेन्नई लायंस यूटीटी के सेमीफाइनल में
दबंग दिल्ली और चेन्नई लायंस यूटीटी के सेमीफाइनल में
पुणे, 26 जुलाई (भाषा) साथियान ज्ञानसेकरन ने अनुभवी अचंता शरथ कमल को हराया, जिससे दबंग दिल्ली टीटीसी ने बुधवार को यहां अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) में गत चैंपियन चेन्नई लायंस को 9-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इस मुकाबले में हार के बावजूद चेन्नई की टीम अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही। दिल्ली की टीम ने 42 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि चेन्नई की टीम के 41 अंक रहे।
दिल्ली की टीम ने मुकाबले में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा । साथियान ने शरथ को 3-0 से हराकर दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई थी ।
भाषा पंत
पंत

Facebook



