टीम के ये स्टार ओपनर प्लेयर क्रिकेट से लेंगे सन्यास, कहा यहां खेलेंगे अपना आखिरी मैच
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। जी हां ये बात खुद डेविड वॉर्नर ने कही है David Warner Annunces retirement?
नई दिल्ली: David Warner Annunces retirement? आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। जी हां ये बात खुद डेविड वॉर्नर ने कही है। बता दें कि लंबे समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि डेविड वॉर्नर जल्द ही सन्यास ले सकते हैं और लो अब उन्होंने सन्यास लेने को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।
Read More: 7th Pay Commission: बजट 2023 के बाद बढ़ जाएगा सरकारी कर्मचारियों का वेतन ! आ रही बड़ी खबर
David Warner Annunces retirement? ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह चाहते हैं कि 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो जिसमें खिताब जीतना उनके लिये ‘सोने पे सुहागा’ होगा। वॉर्नर ने कहा, “पूरी संभावना है कि यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम वर्ष होगा। मैंने अपनी निगाहें 2024 (टी20) विश्व कप पर लगायी हुई हैं, इसलिए अमेरिका (उत्तरी अमेरिका और कैरेबियाई सरजमीं) में खिताब के साथ समापन करना सोने पे सुहागा होगा।”
गौरतलब है कि वॉर्नर को 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में ऑस्ट्रेलिया के विजयी अभियान में 289 रन बनाने के लिये ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था। उन्होंने हाल ही में अपने 100वें टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था और साथ ही आलोचकों को भी करारा जवाब दिया था। वॉर्नर इस समय बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने इस साल और अगले साल के लिये थंडर्स से करार किया है और योगदान करने के लिये यह मेरा समय है। मेरे पास अब यह करने का समय है और यह संभवत: मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम साल होगा।
Read More: इसके सामने Bollywood कुछ नहीं, Daman का धमाकेदार Trailer रिलीज..
बता दें कि वॉर्नर मौजूदा समय के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं और ऑस्ट्रेलिया के मैच जिताऊ खिलाड़ियों की लिस्ट में उनकी गिनती होती है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वह आगामी भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं और अगर उन्हें स्क्वॉड में जगह मिलती है तो वह यहां छाप छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। वॉर्नर का बयान ऐसे वक्त आया था जब उनकी फॉर्म को लेकर उनकी आलोचना हो रही थी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ भी टकराव की अटकलें लग रही थीं। हालांकि भारत दौरे के लिए हुई घोषित हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें शामिल किया गया।
David Warner hints at retirement, 2023 likely his last year in international cricket
Read @ANI Story |https://t.co/EW99cSDjxd#Australia #INDvsAUS #Cricket #davidwarner pic.twitter.com/pS8TCC4NdZ
— ANI Digital (@ani_digital) January 14, 2023

Facebook



