मुंबई । लंबे इंतजार के बाद फाइनली ओड़िया मूवी ‘दमन’ का हिंदी ट्रेलर आ गया है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। फिल्म का ट्रेलर काफी बवाल है और अपने यूनिक स्टोरीलाइन के चलते सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्म में बाबूशन मोहंती मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है। वहीं फिल्म का निर्देशन Vishal Mourya और Debi Prasad Lenka ने किया है।