डॉसन को शामिल करने से इंग्लैंड को मजबूती मिली है: वॉन

डॉसन को शामिल करने से इंग्लैंड को मजबूती मिली है: वॉन

डॉसन को शामिल करने से इंग्लैंड को मजबूती मिली है: वॉन
Modified Date: July 24, 2025 / 12:30 pm IST
Published Date: July 24, 2025 12:30 pm IST

मैनचेस्टर, 24 जुलाई (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि बायें हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में शामिल करने से मेजबान टीम को मजबूती मिली है क्योंकि वह ऑलराउंडर हैं और टीम को आवश्यक संतुलन प्रदान करते हैं।

शोएब बशीर की चोट के कारण आठ साल के अंतराल के बाद अंतिम एकादश में शामिल किए गए 35 वर्षीय डॉसन ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल को अपनी सातवीं गेंद पर ही आउट करके अपना प्रभाव छोड़ा।

वॉन ने ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ पॉडकास्ट में कहा, ‘‘वह ऐसे क्रिकेटर हैं जिनसे कप्तान अच्छी गेंदबाजी, अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी फील्डिंग की उम्मीद कर सकता है। वह संपूर्ण पैकेज हैं जिनके टीम में रहने से इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में भी मजबूती मिलेगी।’’

 ⁠

डॉसन ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके इंग्लैंड की टीम में वापसी की।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में