डीडीसीए शीर्ष परिषद ने लोकपाल दीपक वर्मा को हटाया, बदर दुरेज को फिर पद सौंपा | DDCA Apex Council removes Lokpal Deepak Verma, re-appoints Badr Durez

डीडीसीए शीर्ष परिषद ने लोकपाल दीपक वर्मा को हटाया, बदर दुरेज को फिर पद सौंपा

डीडीसीए शीर्ष परिषद ने लोकपाल दीपक वर्मा को हटाया, बदर दुरेज को फिर पद सौंपा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 13, 2020/4:59 pm IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने रविवार को शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान न्यायूमर्ति (सेवानिवृत) दीपक वर्मा को लोकपाल पद से हटाकर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) बदर दुर्रेज अहमद को फिर से इस पद नियुक्त कर दिया।

न्यायमूर्ति वर्मा हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के भी लोकपाल हैं और शीर्ष परिषद का मानना है कि एक व्यक्ति दो अलग अलग राज्य इकाईयों में एक ही पद नहीं संभाल सकता है।

बैठक में तीन सरकारी नामितों सहित 11 सदस्यों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से न्यायमूर्ति अहमद को फिर लोकपाल पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया।

शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह फैसला (लोकपाल बदलने का) सर्वसम्मति से किया गया। वह अपने सभी फैसले शीर्ष परिषद से परामर्श किये बिना मनमाने तरीके से कर रहे थे। कानूनी शुल्क करोड़ों रुपये चल रहा था और कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने न्यायमूर्ति बदर दुर्रेज अहमद को नियुक्त किया है। उन्होंने अपनी सहमति दे दी है। इस फैसले को अगली आम सभा (एजीएम) में मंजूरी दी जाएगी। ’’

यह भी पता चला है कि सौरभ चड्ढा को डीडीसीए का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)