डिफेंडर रूबेन डियास ने मैनचेस्टर सिटी से छह साल का अनुबंध किया

डिफेंडर रूबेन डियास ने मैनचेस्टर सिटी से छह साल का अनुबंध किया

डिफेंडर रूबेन डियास ने मैनचेस्टर सिटी से छह साल का अनुबंध किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: September 30, 2020 4:27 am IST

मैनचेस्टर, 30 सितंबर (एपी) प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी ने सेंटर बैक रूबेन डियास को अनुबंधित कर लिया है जो गर्मियों की ट्रांस्फर विंडो के दौरान इस फुटबॉल क्लब से जुड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।

सिटी ने करार की वित्तीय जानकारी नहीं दी है लेकिन बेनफिका रविवार को पहले ही घोषणा कर चुका है कि वे डियास को छह करोड़ 80 लाख यूरो (सात करोड़ 80 लाख डॉलर) में इस प्रीमियर लीग क्लब को बेच रहा है।

डियास ने छह साल का अनुबंध किया है।

 ⁠

डियास ने कहा, ‘‘वे पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड में दबदबा बनाने वाली टीम रही है, वे आक्रामक फुटबॉल खेलते हैं जो मुझे लगता है कि मेरे खेल के अनुकूल है।’’

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में