गुजरात की मौजूदा चैंपियन वैदेही राष्ट्रीय खेलों के टेनिस महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंची
गुजरात की मौजूदा चैंपियन वैदेही राष्ट्रीय खेलों के टेनिस महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंची
देहरादून, नौ फरवरी (भाषा) गत चैंपियन गुजरात की वैदेही चौधरी रविवार को यहां राष्ट्रीय खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
वैदेही ने क्वार्टर फाइनल के एकतरफा मुकाबले में हरियाणा की अंजलि राठी को 6-1, 6-1 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला सोमवार को महाराष्ट्र की आकांक्षा निटुरे से होगा।
आकांक्षा ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तेलंगाना की लक्ष्मी सिरी डांडू को 6-3, 4-6, 6-2 से हराया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कर्नाटक की अमोदिनी नाइक और महाराष्ट्र की वैष्णवी अडकर के बीच होगा।
अमोदिनी ने अंतिम आठ में हरियाणा की अदिति रावत को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया, जबकि वैष्णवी तमिलनाडु की लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार पर 6-3, 7-5 से विजेता बनीं।
महिला युगल में वैदेही और जील देसाई की गुजरात की जोड़ी ने हरियाणा की अंजलि राठी और अदिति त्यागी को 6-3, 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
स्वर्ण पदक के मुकाबले में उनका सामना महाराष्ट्र की पूजा इंगले और आकांक्षा निटुरे की जोड़ी से होगा। महाराष्ट्र की जोड़ी ने सेमीफाइनल में उत्तराखंड की दीया चौधरी और जया कपूर को 5-7, 6-4, 10-8 से हराया।
पुरुष एकल में सेना के इशाक इकबाल ने पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा को 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार ने भी हरियाणा के उदित कंबोज को 6-4, 6-1 से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की।
अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में गुजरात के देव जाविया ने उत्तराखंड के द्रोण वालिया को 6-2, 6-1 से हराया जबकि कर्नाटक के प्रज्वल देव ने दिल्ली के सार्थक सूडान को 6-3, 6-2 से हराया।
सेमीफाइनल में सोमवार को इकबाल का सामना देव से जबकि जाविया का मुकाबला सुरेशकुमार से होगा।
पुरुष युगल फाइनल में इसी दिन कर्नाटक के प्रज्वल देव और निक्की के पूनाचा की जोड़ी का सामना सेना के इशाक इकबाल और फैसल कमर से होगा।
मिश्रित युगल सेमीफाइनल में कर्नाटक की निक्की के पूनाचा और सोहा सादिक की जोड़ी ने हरियाणा के सुनील कुमार और अदिति रावत की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया। तमिलनाडु के लोहित अक्ष बद्रीनाथ और लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार ने पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा और युबारानी बनर्जी पर 6-7 (3), 7-5, 10-5 से जीत दर्ज की।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



