गत चैंपियन तमिलनाडु ने ओडिशा को हराकर पहली जीत दर्ज की

गत चैंपियन तमिलनाडु ने ओडिशा को हराकर पहली जीत दर्ज की

गत चैंपियन तमिलनाडु ने ओडिशा को हराकर पहली जीत दर्ज की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: October 12, 2022 9:01 pm IST

लखनऊ, 12 अक्टूबर (भाषा) गत चैंपियन तमिलनाडु ने बुधवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में ओडिशा को पांच विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की।

टी नटराजन (32 रन पर दो विकेट)की अगुआई में गेंदबाजों ने ओडिशा को तीन विकेट पर 141 रन के स्कोर पर रोका जिसके बाद तमिलनाडु ने कप्तान बाबा अपराजित की नाबाद 63 रन की पारी से 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की।

ओडिशा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम की ओर से सुभ्रांशु सेनापति (65) और अंशी रथ (51) ने अर्धशतक जड़े।

 ⁠

इसके जवाब में तमिलनाडु ने चौथे ओवर में साई सुदर्शन (14) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बावजूद टीम की शुरुआत ठोस रही।

चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन (35) ने अपराजित के साथ 48 रन जोड़े। जगदीशन ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का मारा।

ओडिशा के गेंदबाजों ने इसके बाद जल्दी जल्दी विकेट चटकाकर टीम को वापसी दिलाई।

अपराजित ने हालांकि एम शाहरूख खान (19) के साथ 46 रन की साझेदारी करके तमिलनाडु की जीत सुनिश्चित की। अपराजित ने अपनी पारी में सात चौके मारे।

ग्रुप के एक अन्य मैच में गौरव पुरी की 47 गेंद में नाबाद 93 रन की पारी से चंडीगढ़ ने सिक्किम को 66 रन से हराया।

पुरी ने अपनी पारी में नौ छक्के जड़े। उनके अलावा अंकित कौशिक ने 65 रन बनाए जिससे चंडीगढ़ ने तीन विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में सिक्किम की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी। संदीप शर्मा ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच ग्रुप का एक अन्य मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में