दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को नौ विकेट पर 105 रन पर रोका

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को नौ विकेट पर 105 रन पर रोका

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को नौ विकेट पर 105 रन पर रोका
Modified Date: March 11, 2023 / 09:27 pm IST
Published Date: March 11, 2023 9:27 pm IST

नवी मुंबई, 11 मार्च (भाषा) दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज मरीजान काप की अगुवाई में गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में शनिवार को यहां गुजरात जायंट्स को नौ विकेट पर 105 रन पर रोक दिया।

काप ने चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाये जो इस सत्र में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। काप को भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लिये। वामहस्त स्पिनर राधा यादव ने 19 रन देकर एक सफलता हासिल की।

गुजरात जायंट्स के लिए किम गार्थ ने सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन का योगदान दिया। उन्होंने 37 गेंद की पारी में तीन चौके लगाने के साथ सातवें विकेट के लिए जॉर्जिया वेहरहम (22) के साथ 33 और आठवें विकेट विकेट के लिए तनुजा कंवर (13) के साथ 31 रन की अहम साझेदारी की।

 ⁠

काप और शिखा की शानदार गेंदबाजी से पावरप्ले में ही दिल्ली ने गुजरात की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद गुजरात के पास संभलकर खेलने के अलावा कोई चारा नहीं था।

काप ने पारी की दूसरी गेंद पर एस मेघना को खाता खेले बगैर चलता करने के बाद तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर लॉरा वोल्वार्ड्ट (01) और ऐश्लीघ गार्डनर (शून्य) के विकेट चटकाकर दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलायी।

अगले ओवर में शिखा ने दयालन हेमलता (पांच) को आउट किया। हरलीन देओल ने दूसरे छोर से चार दर्शनीय चौके लगाये लेकिन वह काप की गेंद पर पगबाधा हो गयी। जिससे पांचवें ओवर में 28 रन पर गुजरात जायंट्स की आधी टीम पवेलियन लौट गयी।

हरलीन ने 14 गेंद की पारी में 20 रन बनाये। विकेटकीपर सुषमा वर्मा ने बल्ले से एक बार फिर निराश किया और 10 गेंद में दो रन बनाकर काप का पांचवा शिकार बनी।

वेहरहम और गार्थ ने इसके बाद संभल करते हुए दौड़ कर रन चुराने पर जोर दिया। दोनों की 33 रन की साझेदारी को राधा यादव ने वेहरहम को बोल्ड कर तोड़ा। उन्होंने 25 गेंद में दो चौके की मदद से 22 रन बनाये।

गार्थ को इसके बाद तनुजा के रूप में अच्छा साथी मिला और दोनों ने टीम के स्कोर को 90 के पार पहुंचाया। तनुजा 19वें ओवर में शिखा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जेमिमा रोड्रिग्ज को कैच थमा बैठी।

शिखा ने इसी ओवर में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा (दो रन) को अपनी गेंद पर कैच कर तीसरी सफलता हासिल की। राणा का 10वें क्रम पर बल्लेबाजी करने आने का फैसला चौकाने वाला रहा।

आखिरी ओवर में गुजरात गार्थ और मानसी जोशी ने नौ रन जोड़े जिससे टीम का स्कोर 100 के पार हुआ। मानसी ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम की पारी को खत्म किया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में