दिल्ली जीएम ओपन: निकितेंको को हराकर गुप्ता ने बनाई एकल बढ़त

दिल्ली जीएम ओपन: निकितेंको को हराकर गुप्ता ने बनाई एकल बढ़त

दिल्ली जीएम ओपन: निकितेंको को हराकर गुप्ता ने बनाई एकल बढ़त
Modified Date: June 13, 2025 / 07:01 pm IST
Published Date: June 13, 2025 7:01 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर (जीएम) अभिजीत गुप्ता ने शुक्रवार को यहां बेलारूस के मिहेल निकितेंको पर नौवें दौर में शानदार जीत के बाद दिल्ली जीएम ओपन शतरंज में एकल बढ़त हासिल कर ली।

गुप्ता नौवें दौर के बाद आठ अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं। अब एक और दौर का मुकाबला बचा है ऐसे में गुप्ता अब जीत के दावेदार होंगे।

इस मुकाबले से पहले गुप्ता और निकितेंको संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। सफेद मोहरों से खलते हुए भारतीय खिलाड़ी को बेलारूस के खिलाड़ी को शिकस्त देने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

 ⁠

जीएम आदित्य एस सामंत ने भी बेलारूस के जीएम अलेक्सेज अलेक्सांद्रोव पर अहम जीत दर्ज की, जिससे उनके अंक 7.5 हो गए। उनके उनके साथ दूसरे स्थान पर अंतरराष्ट्रीय मास्टर (आईएम) अरोण्यक घोष हैं। घोष आईएम एस. वीरेश को हराकर 7.5 अंक तक पहुंच गये।

अन्य प्रमुख मुकाबलों में अर्मेनिया के  जीएम ममीकॉन घारिब्यान और भारतीय जीएम एसएल नारायणन का मुकाबला बराबरी पर छूटा जिससे दोनों के 7-7 अंक हो गए।

वियतनाम के जीएम गुयेन वान हुई ने भारत के जीएम दिप्तयान घोष को ड्रॉ पर रोका। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम भी सात-सात अंक है।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में