दिल्ली हाफ मैराथन ने ‘स्टार्स क्लब’ लॉन्च किया

दिल्ली हाफ मैराथन ने ‘स्टार्स क्लब’ लॉन्च किया

दिल्ली हाफ मैराथन ने ‘स्टार्स क्लब’ लॉन्च किया
Modified Date: August 18, 2025 / 08:54 pm IST
Published Date: August 18, 2025 8:54 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन (वीडीएचएम) ने 20वें सत्र से पहले एक विशेष वीडीएचएम स्टार्स क्लब के शुभारंभ की घोषणा की है। यह एक विशेष पहल है जो उन 38 उल्लेखनीय धावकों को सम्मानित करती है जिन्होंने इस प्रतियोगिता की चुनौतीपूर्ण 21.097 किमी की दूरी कम से कम 15 बार पूरी की है।

वीडीएचएम स्टार्स क्लब उन एथलीटों की अटूट प्रतिबद्धता और प्रेरक यात्रा का जश्न मनाता है जिन्होंने 2005 में उद्घाटन सत्र के बाद से इस प्रतियोगिता में भाग लिया है और उन्हें जुनून, दृढ़ता और दौड़ने की भावना के स्थायी प्रतीक के रूप में चिह्नित किया है।

वीडीएचएम विश्व एथलेटिक्स की एक प्रतिष्ठित गोल्ड लेबल रेस है।

 ⁠

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में