दिल्ली के जगरीत मिश्रा ने फिडे रेपिड रेटिंग प्रतियोगिता जीती
दिल्ली के जगरीत मिश्रा ने फिडे रेपिड रेटिंग प्रतियोगिता जीती
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के शतरंज खिलाड़ी जगरीत मिश्रा ने ग्रेटर नोएडा में पहले शतरंज वेदा फिडे रेपिड रेटिंग टूर्नामेंट में नौ दौर में 8.5 अंक के साथ खिताब जीता।
तेरह साल के जगरीत ने इस जीत की बदौलत 90 रेटिंग अंक हासिल किए।
माउंट कार्मेल स्कूल के छात्र जगरीत को इस जीत से 25 हजार रुपये की इनामी राशि मिली।
टूर्नामेंट में 592 भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स, फिडे मास्टर्स और कैंडिटेड मास्टर्स भी शामिल रहे।
जगरीत ने हाल में मोंटेनेग्रो के ग्रैंडमास्टर ब्लागोजेविच ड्रागिसा (ईएलओ 2446) को हराया था।
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



