देलिबोर स्विरसिना ने महा ओपन एटीपी चैलेंजर का खिताब जीता

देलिबोर स्विरसिना ने महा ओपन एटीपी चैलेंजर का खिताब जीता

देलिबोर स्विरसिना ने महा ओपन एटीपी चैलेंजर का खिताब जीता
Modified Date: February 23, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: February 23, 2025 8:50 pm IST

पुणे, 23 फरवरी (भाषा) चेक गणराज्य के देलिबोर स्विरसिना ने रविवार को यहां महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 पुरुष टेनिस चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में अमेरिका के ब्रैंडन होल्ट को शिकस्त दी।

  एकल फाइनल मैच में  22 वर्षीय स्विरसिना ने एक घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में होल्ट को 7-6 , 6-1 से हराया।

स्विरसिना को इस जीत से 100 एटीपी रैंकिंग अंक और पुरस्कार के तौर पर 22,730 डॉलर (लगभग 19.69 लाख रुपये) मिले, जबकि होल्ट को 60 एटीपी अंक और 13,350 डॉलर (लगभग 11.56 लाख रुपये) की राशि मिली।

 ⁠

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में