देसाई, पढियार ने दुबई पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण जीता

देसाई, पढियार ने दुबई पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण जीता

  •  
  • Publish Date - March 25, 2022 / 10:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

दुबई, 25 मार्च ( भाषा ) फर्राटा धावक प्रणव प्रशांत देसाई और ऊंची कूद के खिलाड़ी रामसिंहभाई गोविंद पढियार ने 13वीं फाजा इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता जबकि भारत ने कुल 14 पदक अपने नाम किये ।

भारत ने पांच स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक जीते ।

कोलंबिया 25 पदक के साथ शीर्ष पर रहा । अल्जीरिया दूसरे और थाईलैंड तीसरे स्थान पर रहा ।

देसाई ने 100 मीटर टी63.64 फाइनल में पहला स्थान हासिल किया । बाद में पढियार ने ऊंची कूद टी42 फाइनल में 1 . 84 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण जीता । भारत के ही शैलेष कुमार को रजत मिला । भाषा मोना

मोना