अजित राम के पांच विकेट के बावजूद कर्नाटक का पलड़ा भारी |

अजित राम के पांच विकेट के बावजूद कर्नाटक का पलड़ा भारी

अजित राम के पांच विकेट के बावजूद कर्नाटक का पलड़ा भारी

:   Modified Date:  February 11, 2024 / 07:52 PM IST, Published Date : February 11, 2024/7:52 pm IST

चेन्नई, 11 फरवरी (भाषा) बाएं हाथ के स्पिनर अजित राम के पांच विकेट की बदौलत तमिलनाडु ने रविवार को यहां कर्नाटक को दूसरी पारी में 139 रन पर आउट कर दिया लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के इस मैच में अपना पलड़ा भारी रखा।

राम ने 61 रन देकर पांच और साइ किशोर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किये जिससे कर्नाटक की टीम 56.4 ओवर में आउट हो गई। इस तरह से उसने तमिलनाडु के सामने 355 रन का लक्ष्य रखा।

कर्नाटक के 366 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में केवल 151 रन बनाने वाले तमिलनाडु में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 36 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अभी 319 रन पीछे है।

उधर मोहाली में मेजबान पंजाब पर हार का खतरा मंडरा रहा है। उसने गुजरात के खिलाफ 411 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 40 रन बनाए हैं।

चंडीगढ़ में खेले जा रहे ग्रुप सी के मैच में त्रिपुरा ने मणिसंकर मुरासिंघ (94), गणेश सतीश (88), कप्तान रिद्धिमान साहा (66) और बिमरनजीत देबनाथ (64) के अर्धशतकों की मदद से चंडीगढ़ के 356 रन की जवाब में अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए।

चंडीगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 116 रन बनाए हैं। शिवम भांबरी 61 और अर्सलान खान 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सूरत में गोवा ने रेलवे के खिलाफ 306 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 93 रन बनाए हैं। उसकी टीम लक्ष्य से अभी 213 रन पीछे है।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)