विलियम्स की शतकीय पारी के बावजूद जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका बेहद मजबूत स्थिति में

विलियम्स की शतकीय पारी के बावजूद जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका बेहद मजबूत स्थिति में

विलियम्स की शतकीय पारी के बावजूद जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका बेहद मजबूत स्थिति में
Modified Date: June 29, 2025 / 10:15 pm IST
Published Date: June 29, 2025 10:15 pm IST

बुलावायो (जिम्बाब्वे), 29 जून (एपी) दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को स्टंप्स तक 216 रन की बढ़त हासिल कर मैच पर अपना दबदबा कायम कर लिया।

स्टंप्स के समय दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 49 रन था। सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी (22) के साथ वियान मुल्डर (25) क्रीज पर मौजूद थे।

इससे पहले जिम्बाब्वे की पहली पारी 251 रन पर सिमट गयी।

 ⁠

दक्षिण अफ्रीका ने मैच के पहले दिन के खेल के बाद नौ विकेट पर 418 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी जिसके बाद जिम्बाब्वे ने रविवार को अपनी बल्लेबाजी शुरू की।

शॉन विलियम्स ने 137 रन की पारी के साथ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कप्तान क्रेग इरविन (36) के अलावा किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

विलियम्स की 164 गेंद में 16 चौके जड़ित पारी का अंत दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज (70 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर स्टंप आउट हो कर हुआ।

दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने 16 ओवर में 50 रन देकर चार विकेट चटकाये।

दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (153) इससे पहले शनिवार को पुरुष टेस्ट क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।

यह दक्षिण अफ्रीका का पड़ोसी जिम्बाब्वे में 11 साल में पहला टेस्ट मैच है।

एपी आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में