मनीष को हराकर देव आईटीएफ कलबुर्गी ओपन के दूसरे दौर में
मनीष को हराकर देव आईटीएफ कलबुर्गी ओपन के दूसरे दौर में
कलबुर्गी, 19 नवंबर (भाषा) सातवें वरीय देव जाविया ने मंगलवार को यहां वाइल्ड कार्ड धारक मनीष गणेश को हराकर आईटीएफ कलबुर्गी ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई।
बाएं हाथ के खिलाड़ी देव ने इस 25 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर में मनीष को एक घंटे 12 मिनट में सीधे सेट में 6-4, 6-3 से हराया।
पिछले हफ्ते मुंबई में खिताब जीतने वाली एसडी प्रज्जवल देव और आदिल कल्याणपुर की दूसरी वरीय जोड़ी को अमेरिका के निक चैपल और भारत के नितिन कुमार सिन्हा की जोड़ी के खिलाफ पुरुष युगल के पहले दौर में 2-6, 6-3, 3-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



