छग ओलंपिक संघ के महासचिव बने देवेंद्र यादव, बिना चुनाव ही हो गया फैसला

Devendra Yadav became the general secretary of the Chhattisgarh Olympic Association: उन्होने जल्द ही छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर आनेे वाले समय में खेल को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्ययोजना तैयार करने की बात कही है।

छग ओलंपिक संघ के महासचिव बने देवेंद्र यादव, बिना चुनाव ही हो गया फैसला

Devendra Yadav became the general secretary of the Chhattisgarh Olympic Association

Modified Date: June 10, 2023 / 07:10 pm IST
Published Date: June 10, 2023 6:49 pm IST

Devendra Yadav became the general secretary of the Chhattisgarh Olympic Association रायपुर। शनिवार को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की विशेष सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई..जिसमें ओलंपिक संघ के बचे हुए कार्यकाल के लिए देवेंद्र यादव को सर्व सम्मति से महासचिव चुन लिया गया है। दरअसल ओलंपिक संघ में महासचिव गुरुचरण होरा के इस्तीफा देने के बाद से पद खाली पड़ा था…जिसपर चुनाव के जरिए नई नियुक्ती होनी थी..लेकिन चुनाव की स्थिती नहीं आई और देवेंद्र यादव निर्विरोध महासचिव चुन लिए गए ।

महासचिव बनने के बाद देंवेंद्र यादव ने कहा कि उनकी कोशिश होगी की अपने कार्यकाल में प्रदेश में खेल सुविधाओं के साथ साथ खिलाड़ियों का भी विकास हो । उन्होने जल्द ही छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर आनेे वाले समय में खेल को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्ययोजना तैयार करने की बात कही है।

लाखों युवा खेल में छत्तीसगढ़ से जुड़े

देवेंद्र यादव ने इस दौरान सीएम भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से मुझे जनरल सेक्रेटरी के रूप में चुना गया ओलंपिक संघ छत्तीसगढ़ का। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, खासकर जब कि लाखों युवा खेल में छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं। छत्तीसगढ़ में खेल की जो संभावनाएं हैं उनको तलाशने और तराशने की जिम्मेदारी है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को स्पोर्ट्स में अन्य प्रदेशों की अपेक्षा और बेहतर ढंग से खड़ा कर सकें, इस पर फोकस रहेगा।

 ⁠

छत्तीसगढ़ में टैलेंट बहुत सारा है, जैसे कि जशपुर में आदिवासी बच्चे बहुत अच्छे एथलीट हैं, पिछले समय नारायणपुर में मलखंब में हमारे बच्चों ने अच्छा परफॉर्म किया था। छत्तीसगढ़ में देखें भिलाई में भी हमारी बेटी है वह बैडमिंटन में इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम रोशन करती है, तो बहुत सारी स्पोर्ट में संभावनाएं हैं। कोशिश भी है कि पुराने ओलंपियन लेवल पर मेडल लेने वाले लोग हैं सबको एकत्रित कर खेल की दिशा में बेहतर कर पाएं। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ स्पोर्ट हब के रूप में बिकसित होगा।

read more:  राम पर रार! शिक्षामंत्री बोले- हनुमान जी ने मोदी को ऐसी पटकनी दी कि उन्हे नानी याद आ गई, छत्तीसगढ़ में भी देंगे

read more: Vidisha news: महिला को रास नहीं आई साधु बाबा की ऐसी हरकत, चप्पलों से कर दी जमकर पिटाई


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com