डायमंड हार्बर एफसी ‘प्रोमोट’ होकर आई-लीग में

डायमंड हार्बर एफसी ‘प्रोमोट’ होकर आई-लीग में

डायमंड हार्बर एफसी ‘प्रोमोट’ होकर आई-लीग में
Modified Date: April 11, 2025 / 08:22 pm IST
Published Date: April 11, 2025 8:22 pm IST

मंजेरी (केरल), 11 अप्रैल (भाषा) डायमंड हार्बर एफसी शुक्रवार को यहां स्पोर्ट्स अकादमी तिरूर पर 2-1 से जीत के साथ आई-लीग 2025-26 में ‘प्रमोट’ (पदोन्नत) होने वाली पहली टीम बन गई।

डायमंड हार्बर के लिए पिंटू महाता (61वें मिनट) और सुप्रोदीप हाजरा (79वें मिनट) ने गोल दागे।

मेजबान टीम के लिए आकिब नवाब ने 67वें मिनट की पेनल्टी से गोल किया।

 ⁠

पश्चिम बंगाल की टीम ने अब 2024-25 आई-लीग 2 सत्र में शीर्ष दो में स्थान पक्का कर लिया है।

डायमंड हार्बर एफसी को 14 मैचों में हार नहीं मिली है और उसने दो मैच रहते ही प्रोमोशन हासिल कर लिया है।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में