दीक्षा डागर ने अरामको टीम सीरीज के कट में बनायी जगह
दीक्षा डागर ने अरामको टीम सीरीज के कट में बनायी जगह
लंदन, 16 जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने अरामको टीम सीरीज गोल्फ के दूसरे दौर के दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए एक ओवर 74 के कार्ड के साथ कट में प्रवेश किया।
इस 22 साल की खिलाड़ी ने शुरुआती दौर में पांच ओवर का स्कोर किया था और दूसरे दौर में सात होल के खेल के बाद उनका स्कोर आठ ओवर था। उन्होंने इसके बाद शानदार वापसी की और एक ओवर का कार्ड खेला।
वह कुल छह ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 43वें स्थान पर है।
दीक्षा ने बारिश और खराब मौसम से प्रभावित दूसरे दौर में दो बोगी, एक डबल बोगी और तीन बर्डी लगाये।
विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज नेल्ली कोर्डा ने चार अंडर 69 का कार्ड खेला और वह कुल नौ अंडर के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
वह टीम स्पर्धा में 23वें स्थान पर हैं।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



