दीक्षा की जबरा लेडीज ओपन में अच्छी शुरुआत |

दीक्षा की जबरा लेडीज ओपन में अच्छी शुरुआत

दीक्षा की जबरा लेडीज ओपन में अच्छी शुरुआत

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 10:29 PM IST, Published Date : May 23, 2024/10:29 pm IST

एंटवर्प (बेल्जियम), 23 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने यहां जबरा लेडीज ओपन के पहले दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेलकर अच्छी शुरुआत की।

दीक्षा ने 15वें होल से शुरूआत करते हुए चार बर्डी लगायी और पांच बोगी कर बैठीं। वह संयुक्त 37वें स्थान पर बनी हुई हैं।

एक अन्य भारतीय त्वेसा मलिक ने ही अपना पहला दौर खत्म किया है, उन्होंने छह ओवर 77 का कार्ड खेला। वह संयुक्त 101वें स्थान पर बनी हुई हैं जिससे उन पर कट चूकने का खतरा मंडरा रहा है।

कुछ छह भारतीय इसमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें प्रणर्वी उर्स पर आठ ओवर से कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।

बाकी अन्य ने अभी अपने दौर खत्म नहीं किये हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)