दीक्षा का शानदार प्रदर्शन जारी, संयुक्त सातवें स्थान पर पहुंची
दीक्षा का शानदार प्रदर्शन जारी, संयुक्त सातवें स्थान पर पहुंची
गैलगॉर्म (नॉर्दर्न आयरलैंड) 19 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने एवीवी क्लीनिक द्वारा प्रस्तुत आईएसपीएस एचएएनडीए विश्व आमंत्रण टूर्नामेंट के महिला वर्ग के दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करके तालिका में छह स्थान का सुधार किया।
दीक्षा ने मुश्किल परिस्थितियों में एक ओवर 74 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 13वें से संयुक्त सातवें पायदान पर पहुंच गयी। दीक्षा ने दो दौर के बाद पार स्कोर बनाया। महिला वर्ग का कट पांच ओवर का रहा और 63 खिलाड़ियों ने इसमें जगह बनायी।
पुरुषों के वर्ग में पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनु गंडास अपनी लय को बरकरार नहीं रखने के बाद भी शीर्ष 10 में बने हुए है। पहले दौर में 66 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे गंडास ने दूसरे दौर में 73 का स्कोर बनाया और संयुक्त नौवें स्थान पर हैं।
भाषा आनन्द पंत
पंत

Facebook



