दिव्यांश, विजयवीर, सिफ्ट राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में जीते

दिव्यांश, विजयवीर, सिफ्ट राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में जीते

दिव्यांश, विजयवीर, सिफ्ट राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में जीते
Modified Date: April 14, 2023 / 08:22 pm IST
Published Date: April 14, 2023 8:22 pm IST

भोपाल, 14 अप्रैल (भाषा) ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार, सिफ्ट कौर सामरा और विजयवीर सिद्धू ने शुक्रवार को यहां पिस्टल और राइफल निशानेबाजों के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में जीत हासिल की।

हाल में आगामी बाकू विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान गंवाने वाले दिव्यांश ने फॉर्म में वापसी की।

दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अनंत जीत सिंह नरूका और गनेमत शेखों ने क्रमश: पुरुष और महिला स्कीट ट्रायल्स में जीत दर्ज की।

 ⁠

भोपाल में दिव्यांश ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी4 क्वालीफिकेशन दौर ममें 636.3 अंक का स्कोर बनाया। उन्होंने स्वर्ण पदक मैच में सूर्या प्रताप सिंह बंशतु को 16-12 से पराजित किया।

पंजाब की सिफ्ट कौर ने स्वर्ण पदक मुकाबले में ओलंपियन अंजुम मोदगिल को 16-4 से शिकस्त दी। तेजस्विनी सावंत तीसरे स्थान पर रहीं।

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में विजयवीर ने आदर्श सिंह को 30-24 से हराया। ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में