जोकोविच जिनेवा सेमीफाइनल में हारे |

जोकोविच जिनेवा सेमीफाइनल में हारे

जोकोविच जिनेवा सेमीफाइनल में हारे

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 09:31 PM IST, Published Date : May 24, 2024/9:31 pm IST

जिनेवा, 24 मई (एपी) शीर्ष रैंकिंग पर काबिज सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शुक्रवार को यहां जिनेवा ओपन के सेमीफाइनल में टॉमस माचाक से हार गये।

इस तरह जोकोविच इस सत्र में एक भी ट्राफी जीते बिना रविवार से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में अपने खिताब की रक्षा के लिए उतरेंगे।

44वीं रैंकिंग के माचाक ने रोलां गैरो की तैयारियों के लिए अंतिम क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जोकोविच को 6-4, 0-6, 6-1 से शिकस्त दी।

माचाक अब शनिवार को फाइनल में दो बार के जिनेवा चैम्पियन कैस्पर रूड और गैर वरियता प्राप्त फ्लावियो कोबोली के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)