मुसेटी को हराकर एथेंस खिताब जीतने के बाद जोकोविच एटीपी फाइनल्स से हटे

मुसेटी को हराकर एथेंस खिताब जीतने के बाद जोकोविच एटीपी फाइनल्स से हटे

मुसेटी को हराकर एथेंस खिताब जीतने के बाद जोकोविच एटीपी फाइनल्स से हटे
Modified Date: November 9, 2025 / 10:40 am IST
Published Date: November 9, 2025 10:40 am IST

एथेंस, नौ नवंबर (एपी) चौबीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने लगातार दूसरे साल एटीपी फाइनल्स से हटने का फैसला किया।

जोकोविच ने लगभग तीन घंटे चले फाइनल में लोरेंजो मुसेटी को हराकर हेलेनिक चैंपियनशिप जीतने के कुछ देर बाद ही यह फैसला किया।

इस सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा कि कंधे की चोट के कारण वह रविवार को इटली के तूरिन में शुरू होने वाले शीर्ष आठ पुरुष खिलाड़ियों के सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।

 ⁠

जोकोविच ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मुझे अपनी चोट के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ रहा है। ’’

इस फैसले का मतलब है कि मुसेटी उनकी जगह लेंगे।

जोकोविच सात बार एटीपी फाइनल्स जीत चुके हैं लेकिन पिछले साल भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर रहे थे।

उन्होंने शनिवार को मुसेटी को 4-6, 6-3, 7-5 से हराकर अपने करियर का 101वां खिताब जीता। 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने हार्ड कोर्ट पर अपना 72वां खिताब जीतकर पुरुषों का रिकॉर्ड भी बनाया जो रोजर फेडरर से एक अधिक है।

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, ‘‘एक अविश्वसनीय मुकाबला। तीन घंटे का मैच शारीरिक रूप से मुश्किल। मुझे इस मैच को जीतने पर खुद पर गर्व है। ’’

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में