बुंदेसलीगा में डोर्टमंड और बायर्न म्यूनिख जीते

बुंदेसलीगा में डोर्टमंड और बायर्न म्यूनिख जीते

बुंदेसलीगा में डोर्टमंड और बायर्न म्यूनिख जीते
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: October 18, 2020 5:15 am IST

बर्लिन, 18 अक्टूबर (एपी) बोरुसिया डोर्टमंट ने बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के करीबी मुकाबले में होफेनहीम को हराया जबकि बायर्न म्यूनिख ने आरमीनिया बेलफेल्ड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की।

डोर्टमंड ने स्थानापन्न खिलाड़ी मार्को रुइस के 76वें मिनट में दागे गोल की बदौलत होफेनहीम को हराया।

बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को हुए मुकाबले में बेलफेल्ड के खिलाफ 4-1 की आसान जीत दर्ज की जिससे 2010 से निचली लीग से आने वाली टीमों के खिलाफ अजेय रहने का उसका रिकॉर्ड बरकरार रहा।

 ⁠

बायर्न की ओर से थॉमस म्यूलर और रॉबर्ट लेवानदोवस्की ने दो-दो गोल दागे जबकि बेलफेल्ड की तरफ से एकमात्र गोल जापान के फारवर्ड रित्सु दोआन ने किया।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में