डुप्लेसिस की शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका को बढ़त

डुप्लेसिस की शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका को बढ़त

डुप्लेसिस की शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका को बढ़त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: December 28, 2020 11:50 am IST

सेंचुरियन, 28 दिसंबर (एपी) कप्तानी के बोझ से मुक्त होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शतकीय पारी खेलकर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में बढ़त दिला दी।

लंच के समय डुप्लेसिस 112 रन बनाकर खेल रहे थे जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 435 रन बना लिए है। पहली पारी में उसकी बढ़त 39 रन की हो गयी है। श्रीलंका ने पहली पारी में 396 रन बनाये थे।

डुप्लेसिस ने दो साल में पहली बार शतकीय पारी खेली है। यह उनके करियर का 10वां शतक है।

 ⁠

डुप्लेसिस को तेंबा बाउमा (71) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 317 रन से किया था और दिन के पहले सत्र में आउट होने वाले वह इकलौते खिलाड़ी रहे।

इस दौरान श्रीलंका को ऑफ स्पिनर धनंजय डि सिल्वा और तेज गेंदबाज कासुन राजिथा के चोटिल होने से झटका लगा है। डुप्लेसिस और बाउमा ने इसका पूरा फायदा उठाया।

डुप्लेसिस ने अपनी अब तक की पारी में 16 चौके लगाये है।

बाउमा हरफनमौला दासुन शनाका (80 रन पर दो विकेट) की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये।

एपी आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में