मौजूदा दौर में बल्लेबाजी करना 20-25 साल पहले की तुलना में आसान: पीटरसन

मौजूदा दौर में बल्लेबाजी करना 20-25 साल पहले की तुलना में आसान: पीटरसन

मौजूदा दौर में बल्लेबाजी करना 20-25 साल पहले की तुलना में आसान: पीटरसन
Modified Date: July 26, 2025 / 03:26 pm IST
Published Date: July 26, 2025 3:26 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने यह दावा करके नई बहस छेड़ दी है कि मौजूदा दौर में बल्लेबाजी 20-25 साल पहले की तुलना में ‘‘काफी आसान’’ हो गई है क्योंकि टेस्ट खेलने वाले देशों के गेंदबाजी स्तर में गिरावट आई है।

पीटरसन की सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी उस समय आई है जब एक दिन पहले ही इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

पीटरसन ने शनिवार को एक्स पर लिखा, ‘‘मुझ पर चिल्लाइए मत, लेकिन आजकल बल्लेबाजी करना 20–25 साल पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान हो गई है। शायद तब बल्लेबाजी करना आज की तुलना में दोगुना मुश्किल था।’’

 ⁠

पीटरसन ने 2005 से 2013 के बीच इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 एकदिवसीय और 37 टी-20 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 23 शतक और 35 अर्द्धशतकों के साथ 47.28 की औसत से 8,181 रन बनाए।

पीटरसन ने अपने जमाने के कई गेंदबाजों के नाम लिए और अपने फॉलोअर्स को चुनौती दी कि वे 10 समकालीन गेंदबाजों के नाम बताएं जिनकी तुलना उनके साथ की जा सके।

उन्होंने लिखा, ‘‘वकार, शोएब, अकरम, मुश्ताक, कुंबले, श्रीनाथ, हरभजन, डोनाल्ड, पोलाक, क्लूजनर, गॉ, मैक्ग्रा, ली, वार्न, गिलेस्पी, बॉन्ड, विटोरी, केर्न्स, वास, मुरली, कर्टली, कर्टनी और यह सूची बहुत लंबी हो सकती है।’’

पीटरसन ने कहा, ‘‘मैंने ऊपर 22 गेंदबाज़ों के नाम बताए हैं। कृपया मुझे वर्तमान समय के 10 ऐसे गेंदबाज़ों के नाम बताइए जो ऊपर दिए गए नामों से मेल खा सकें।’’

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में