आईडब्ल्यूएल में ईस्ट बंगाल और गोकुलम केरला प्रबल दावेदार
आईडब्ल्यूएल में ईस्ट बंगाल और गोकुलम केरला प्रबल दावेदार
कोलकाता, 19 दिसंबर (भाषा) गत चैम्पियन ईस्ट बंगाल आठ टीमों की इंडियन वुमैंस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल के पहले मैच में शनिवार को उतरेगी तो उसका इरादा खिताब के बचाव के अभियान का आगाज जीत के साथ करने का होगा ।
पिछले तीन सत्र में आईडब्ल्यूएल अलग अलग टीमों ने जीता है । पिछले सत्र में ईस्ट बंगाल चैम्पियन रही तो उससे पहले ओडिशा एफसी ने खिताब जीता । गोकुलम केरला ने 2020 से 2023 तक खिताब जीता है ।
पिछले सत्र में ओडिशा एफसी निचले दर्जे में खिसक गई और शीर्ष लीग से नीचे खिसकने वाली वह पहली चैम्पियन टीम भी रही ।
इस बार लीग दोहरे राउंड रॉबिन प्रारूप में खेली जायेगी । भारतीय सीनियर और अंडर 20 महिला टीमों के एशियाई कप अभियान के पहले और बाद में मैच होंगे ।
पहले चरण में हर क्लब सात मैच खेलेगा जो 20 दिसंबर से नौ जनवरी तक होगा । दूसरा चरण 20 अप्रैल से 10 मई तक खेला जायेगा ।
ईस्ट बंगाल की नजरें लगातार दूसरे खिताब पर होगी तो गोकुलम चौथी बार ट्रॉफी जीतने उतरेगी । गढवाल युनाइटेड एफसी और सेसा फुटबॉल अकादमी इस बार पदार्पण करेगी ।
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook



