कोलकाता, तीन फरवरी (भाषा) ब्राजील के स्ट्राइकर क्लिटन सिल्वा के गोल की मदद से ईस्ट बंगाल एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को यहां केरल ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया।
सिल्वा ने 77वें मिनट में गोल दागा जिससे ईस्ट बंगाल ने केरल ब्लास्टर्स पर अपनी पहली जीत दर्ज की।
ईस्ट बंगाल के हाथों पहली बार हार झटका सहने के बावजूद ब्लास्टर्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। केरल ब्लास्टर्स के 16 मैचों में नौ जीत, एक ड्रा और छह हार से 28 अंक हैं।
दूसरी तरफ लगातार चार हार के बाद मिली शानदार जीत से ईस्ट बंगाल एफसी के 16 मैचों में पांच जीत और 11 हार से 15 अंक हो गए हैं। वह नौवें स्थान पर है।
भाषा पंत नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्विस ओपन : जीत की राह पर लौटने उतरेगी सिंधू
2 hours ago