नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से ड्रॉ खेल सत्र की सबसे फिसड्डी टीम बनीं ईस्ट बंगाल

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से ड्रॉ खेल सत्र की सबसे फिसड्डी टीम बनीं ईस्ट बंगाल

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से ड्रॉ खेल सत्र की सबसे फिसड्डी टीम बनीं ईस्ट बंगाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: February 28, 2022 10:29 pm IST

वास्को , 28 फरवरी (भाषा) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीम इंडियन सुपर लीग प्रतियोगिता में सोमवार को यहां ईस्ट बंगाल को 1-1 की बराबरी पर रोककर मौजूदा सत्र की तालिका में सबसे निचले पायदान पर खिसकने से बच गयी।

नॉर्थईस्ट की टीम तालिका में 10वें स्थान पर रहेगी जबकि ईस्ट बंगाल की टीम अपने अभियान को सबसे नीचे 11वें स्थान पर खत्म करेगी। उसे अभी हालांकि एक और मैच खेलना है।

कोच खालिद जमील की टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 20 मैचों में मात्र तीन जीत और पांच ड्रा से 14 अंक बटोर सकी। वहीं, स्पेन के कोच मारियो रिवेरा की ‘रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड’ 19 मैचों में एक जीत और आठ ड्रा से 11 अंक ही जुटा सकी है।  

 ⁠

मैच का पहला गोल तीन मिनट के स्टॉपेज टाइम ( 45+2वें मिनट) में आया, जब मार्को साहनेक ने गतिरोध तोड़ते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद 55वें मिनट में क्रोएशियाई फॉरवर्ड एंटोनियो पेरोसेविच ने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील करके ईस्ट बंगाल को 1-1 की बराबरी दिला दी।

नॉर्थईस्ट के मिडफील्डर जो जोहेर्लियाना को शानदार प्रदर्शन के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।  

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में