ईस्ट बंगाल ने स्पेन के जेवियर और सौल से करार किया
ईस्ट बंगाल ने स्पेन के जेवियर और सौल से करार किया
कोलकाता, 17 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम ईस्ट बंगाल ने आगामी सत्र के लिए अपनी अग्रिम पंक्ति को मजबूत करने के लिए स्पेन के दो फुटबॉल खिलाड़ियों जेवियर सिवेरियो और सौल क्रेस्पो से करार किया।
जेवियर ने हैदराबाद एफसी को भारत में अपने पदार्पण सत्र (2021-22) में पहला आईएसएल खिताब जीतने में मदद की थी। आईएसएल में उनके नाम 45 मैचों में 12 गोल हैं।
हैदराबाद के लिए पिछले सत्र में नौ गोल करने वाले इस खिलाड़ी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मेरे लिये सौ साल से अधिक पुराने क्लब से जुड़ना सम्मान की बात है।’’
सौल ने ओडिशा एफसी को आईएसएल के प्लेऑफ में पहुंचाने के साथ सुपर कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



