भारत ए के 348 रन के जवाब में इंग्लैंड ए के एक विकेट पर 58 रन

भारत ए के 348 रन के जवाब में इंग्लैंड ए के एक विकेट पर 58 रन

भारत ए के 348 रन के जवाब में इंग्लैंड ए के एक विकेट पर 58 रन
Modified Date: June 7, 2025 / 06:15 pm IST
Published Date: June 7, 2025 6:15 pm IST

नॉर्थम्पटन, सात जून (भाषा) भारत ए के 348 रन के जवाब में इंग्लैंड लायंस ने चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक एक विकेट पर 58 रन बना लिये ।

टॉम हैंस 28 रन पर और एमिलियो गे तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं । इंग्लैंड लायंस भारत ए के स्कोर से 290 रन पीछे है ।

अंशुल कम्बोज ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए बेन मैकिनी (12) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों लपकवाया । इससे पहले मैकिनी को आठवें ओवर में प्वाइंट पर जीवनदान मिला था ।

 ⁠

भारत ए ने सात विकेट पर 319 रन से आगे खेलते हुए अपने स्कोर में 29 रन और जोड़े । तनुष कोटियान 37 गेंद में 15 रन बनाकर और कम्बोज दो रन पर आउट हो गए ।

जोशुआ टंग ने दोनों को आउट किया और तुषार देशपांडे (11) के रन आउट में भी अहम भूमिका निभाई । खलील अहमद सात रन बनाकर नाबाद रहे ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में