इंग्लैंड श्रृंखला के दौरान टेस्ट टीम में खुद को स्थापित कर सकता है यशस्वी: गावस्कर

इंग्लैंड श्रृंखला के दौरान टेस्ट टीम में खुद को स्थापित कर सकता है यशस्वी: गावस्कर

इंग्लैंड श्रृंखला के दौरान टेस्ट टीम में खुद को स्थापित कर सकता है यशस्वी: गावस्कर
Modified Date: January 22, 2024 / 05:56 pm IST
Published Date: January 22, 2024 5:56 pm IST

चेन्नई, 22 जनवरी (भाषा) महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में पांच मैच की आगामी टेस्ट श्रृंखला के दौरान भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर का मानना है कि यह 20 वर्षीय बल्लेबाज पिछली श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के कड़े और उछाले भरे विकेटों की तुलना में भारतीय पिचों पर अपना खेल स्वच्छंद होकर खेल पाएगा।

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्टस’ से कहा, ‘‘घरेलू पिचें अलग होंगी। अतिरिक्त उछाल के कारण दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर खेलना मुश्किल था और यहां तक कि अनुभवी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे जबकि यशस्वी तो युवा है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि उसने सेंचुरियन में जो रवैया दिखाया और यहां तक कि वेस्टइंडीज में, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि भारतीय पिचों पर खेलते हुए अपनी जगह पक्की कर लेगा।’’

गावस्कर ने कहा, ‘‘आपको शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है। मैं पूर्ण निश्चितता के साथ नहीं कह सकता लेकिन इस श्रृंखला में उसके टेस्ट टीम में जगह पक्की करने की संभावना है।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में