इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया
बर्मिंघम, 26 जून (भाषा) इंग्लैंड ने दो जुलाई से भारत के खिलाफ यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए बृहस्पतिवार को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया।
आर्चर पिछले कई वर्षों से अपने गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट चार साल से भी अधिक समय पहले भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘दाएं हाथ का यह 30 वर्षीय तेज गेंदबाज फरवरी 2021 के बाद पहली बार इंग्लैंड के टेस्ट ढांचे में वापसी कर रहा है और अगले हफ्ते एजबस्टन में अपने 13 टेस्ट मैच की संख्या में इजाफा करने की कोशिश करेगा।’’
लीड्स में पहले टेस्ट में पांच विकेट की जीत के बाद इंग्लैंड पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:
बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन डकेट, जैक क्रॉली, जेमी स्मिथ, सैम कुक, जैकब बेथेल, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, ब्राइडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोश टंग और क्रिस वोक्स।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



