इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य दिया |

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य दिया

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य दिया

:   Modified Date:  July 30, 2023 / 06:58 PM IST, Published Date : July 30, 2023/6:58 pm IST

लंदन, 30 जुलाई (एपी) इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम एशेज क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 395 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य दिया जिसने लंच तक बिना विकेट खोए 75 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की।

इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 389 रन से आगे खेलने उतरी। मौजूदा टेस्ट के बाद संन्यास ले रहे तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (नाबाद 08) ने मिशेल स्टार्क (100 रन पर चार विकेट) के पहले ओवर में ही छक्का जड़ा लेकिन पांच गेंद बाद टॉड मर्फी (110 रन पर चार विकेट) ने जेम्स एंडरसन (08) को पगबाधा करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया।

ऑस्ट्रेलिया ने 11 गेंद में अंतिम विकेट चटकाकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया।

इंग्लैंड को अपने गेंदबाजों से जल्दी सफलता हासिल करने की उम्मीद थी लेकिन उस्मान ख्वाजा (नाबाद 39) और डेविड वार्नर (नाबाद 30) ने अपनी टीम की ओर से श्रृंखला की पहले विकेट की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी करके लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 75 रन किया।

मौजूदा श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने चौथी बार अर्धशतकीय साझेदारी की। इससे पूर्व मौजूदा श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी 73 रन की थी जो लार्ड्स में बनी थी।

एपी सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)