इंग्लैंड के मार्क वुड ने ट्रेनिंग नहीं की, दूसरे एशेज टेस्ट में उपलब्धता पर संशय
इंग्लैंड के मार्क वुड ने ट्रेनिंग नहीं की, दूसरे एशेज टेस्ट में उपलब्धता पर संशय
ब्रिसबेन, 29 नवंबर (एपी) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने शनिवार को ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया जिससे उनके बाएं घुटने की परेशानी को लेकर दूसरे एशेज टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर संशय बढ़ गया है।
पैंतीस साल के वुड की फिटनेस पांच मैचों की श्रृंखला में एक मुद्दा थी क्योंकि वह मार्च में घुटने की सर्जरी के बाद हाल में लौटे थे जो उनके करियर का आठवां ऑपरेशन था।
वह अपने पैर पर पट्टी बांधकर ट्रेनिंग कर रहे थे।
उनके ब्रिसबेन के गाबा में पहले दिन बृहस्पतिवार तक ठीक होने की उम्मीद नहीं है लेकिन इंग्लैंड को उम्मीद है कि वह श्रृंखला में बाद में वापसी कर पाएंगे।
एपी नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



