इंग्लैंड की रणनीति, सोच और संयोजन सभी कुछ गलत रहा : पोंटिंग

इंग्लैंड की रणनीति, सोच और संयोजन सभी कुछ गलत रहा : पोंटिंग

इंग्लैंड की रणनीति, सोच और संयोजन सभी कुछ गलत रहा : पोंटिंग
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: December 28, 2021 1:08 pm IST

मेलबर्न, 28 दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद कहा कि उसकी रणनीति, सोच और टीम संयोजन सभी कुछ गलत था ।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पोंटिंग ने ‘चैनल नाइन’ से कहा ,‘‘ उन्होंने ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में चयन को लेकर सही फैसले नहीं लिये क्योंकि उनकी नजरें एडीलेड और मेलबर्न टेस्ट पर थी । उसके बाद एडीलेड और एमसीजी में भी हालात नहीं सुधरे ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ शुरू ही से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुननी चाहिये और देखना चाहिये कि प्रदर्शन कैसा रहता है ।ब्रिसबेन में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर रखना समझ से परे था । इसके साथ ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला भी अजीब था ।’’

ब्रिसबेन में इंग्लैंड ने मार्क वुड, क्रिस वोक्स और ओली रॉबिनसन को बेन स्टोक्स के साथ उतारा । एडीलेड में वुड को आराम दिया गया जबकि वह अच्छी लय में थे ।

पोंटिंग ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड की रणनीति, सोच और संयोजन सभी कुछ गलत था और इसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा । ब्रिसबेन में पहला मैच हारने के बाद से वे वापसी नहीं कर सके क्योंकि उनकी रणनीति एडीलेड के लिये थी जहां भी वे हार गए ।’’

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में