इंग्लिश लीग कप का फाइनल फरवरी की जगह अप्रैल में

इंग्लिश लीग कप का फाइनल फरवरी की जगह अप्रैल में

इंग्लिश लीग कप का फाइनल फरवरी की जगह अप्रैल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: December 22, 2020 7:01 am IST

लंदन, 22 दिसंबर (एपी) इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल को फरवरी से अप्रैल में स्थानांतरित किया गया है। वेम्ब्ले स्टेडियम में फाइनल के लिए दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद के साथ यह कदम उठाया गया है।

इंग्लिश फुटबॉल लीग ने सोमवार को कहा कि फाइनल 28 फरवरी की जगह 25 अप्रैल को खेला जाएगा।

लंदन और दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के लिए रविवार से कोरोना वायरस से जुड़ी टीयर चार की नई और कड़ी पाबंदियां लागू की गईं। टीयर तीन और चार की पाबंदियों के तहत दर्शकों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए स्टेडियम में आने की स्वीकृति नहीं होती।

 ⁠

ईएफएल ने बयान में कहा, ‘‘कितने प्रशंसकों को स्वीकृति मिलेगी यह उस समय के सरकार के दिशानिर्देश पर निर्भर करेगा और उम्मीद की जाती है कि फाइनल की तारीख खिसकाने से क्लबों और उनके प्रशंसकों को स्टेडियम में मैच देखने का सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा।’’

क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार और बुधवार को खेले जाएंगे।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में