रोहित और पोलार्ड को आउट करने का लुत्फ उठाया: मिश्रा

रोहित और पोलार्ड को आउट करने का लुत्फ उठाया: मिश्रा

रोहित और पोलार्ड को आउट करने का लुत्फ उठाया: मिश्रा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: April 21, 2021 11:55 am IST

चेन्नई, 21 अप्रैल (भाषा) मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चार विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड को आउट करने का लुत्फ उठाया।

मिश्रा ने 24 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे मुंबई की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी।

मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड के विकेट मेरे लिए विशेष हैं क्योंकि वह इतने वर्षों से मुंबई इंडियन्स के लिए मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी रहे हैं। मैं हमेशा विकेट हासिल करने का प्रयास करता हूं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्पष्ट योजना बनाई थी कि मुझे कहां गेंदबाजी करनी है और कैसे मैं अपने वैरिएशन से मुंबई इंडियन्स टीम के प्रत्येक बड़े खिलाड़ी को आउट कर सकता हूं। और मुझे बेहद खुशी है कि मैं अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहना पाया। मुझे दिल्ली कैपिटल्स के मैच जीतने की और अधिक खुशी है।’’

दिल्ली को मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के एक दिन बाद चेन्नई में मुंबई इंडियन्स से खेलना था लेकिन मिश्रा ने कहा कि स्थल बदलने का खिलाड़ियों पर असर नहीं पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘बेहद कम समय में दूसरे स्थल पर मुकाबले के लिए तैयार होना चुनौती थी लेकिन पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते हमें पता है कि कैसे स्वयं को प्रेरित करना है और अगले मैच के लिए उबरना है।’’

यह पूछने पर कि क्या मंगलवार को हुए इस मैच से पहले दिल्ली के खिलाड़ियों के दिमाग में हाल में मुंबई के खिलाफ टीम का खराब रिकॉर्ड था, मिश्रा ने कहा, ‘‘टी20 में हमें अतीत को भूलना होता है और प्रत्येक मैच में नई शुरुआत करनी होती है क्योंकि किसी भी दिन कोई भी खिलाड़ी मैच का रुख बदल सकता है। मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हाल के रिकॉर्ड के बारे में सोच रहा था।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में