ईपीएल : मैनचेस्टर सिटी, चेलसी, आर्सनल जीते

ईपीएल : मैनचेस्टर सिटी, चेलसी, आर्सनल जीते

ईपीएल : मैनचेस्टर सिटी, चेलसी, आर्सनल जीते
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: December 27, 2021 11:19 am IST

मैनचेस्टर, 27 दिसंबर ( एपी ) कोरोना वायरस मामलों के कारण कई मैच स्थगित होने के बीच प्रीमियर लीग फुटबॉल में ‘बॉक्सिंग डे’ पर खेले गए पांच मैचों में 26 गोल किये गए हालांकि खिताब की दौड़ के समीकरण इससे बदले नहीं है ।

मैनचेस्टर सिटी ने लीसेस्टर पर 6 . 3 से जीत दर्ज की । गत चैम्पियन टीम की बढत अब छह अंक की हो गई है ।

दूसरे स्थान पर काबिज लिवरपूल का लीड्स के खिलाफ मैच कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया ।

 ⁠

चेलसी ने एस्टोन विला को 3 . 1 से हराया जिसमें उसके स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने भी गोल दागा । चेलसी और लिवरपूल के अब समान अंक हैं । उनसे छह अंक पीछे आर्सनल है जिसने नॉर्विच को 5 . 0 से हराया ।

टोटेनहम ने क्रिस्टल पैलेस को 3 . 0 से मात दी और अब वह आर्सनल से छह अंक ही पीछे है । कोरोना पायरस से जुड़े मामलों और बर्फबारी के कारण मैच स्थगित होने से वेस्ट हैम अब पांचवें स्थान से नीचे खिसक गया है । उसे साउथम्पटन ने 3 . 2 से हराया ।

कोरोना मामलों के कारण लीड्स और एस्टोन विला का मैच और वोल्वरहैम्पटन और आर्सनल का मैच स्थगित कर दिया गया ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में