ईस्पोर्ट्स: चरणजोत सिंह और करमन टिक्का हारे
ईस्पोर्ट्स: चरणजोत सिंह और करमन टिक्का हारे
हांगझोउ, 24 सितंबर (भाषा) भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चरणजोत सिंह और करमन सिंह टिक्का रविवार को यहां ईस्पोर्ट्स प्रतियोगिता के एफसी ऑनलाइन-4 गेम में कड़े मुकाबले में हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गए।
चरणजोत सिंह अपने शुरुआती गेम में चीन के लियू जियाचेंग से 0-2 से हार गए लेकिन उन्होंने लगातार तीन गेम जीतकर शानदार वापसी की।
उन्होंने लॉसर्स ब्रैकेट राउंड 1, 2 और 3 में क्रमशः फिलीपींस के एरिस्टोरेनास जोरेल को 2-0 से, बहरीन के अलरोवाइही आरकेएम को 2-1 से और कजाकिस्तान के येसेंटायेव ओलझास को 2-0 से हराया।
हालांकि वह अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए और लॉसर्स ब्रैकेट राउंड 4 में चीन के लियू जियाचेंग के खिलाफ 0-2 से हार के बाद उनका अभियान समाप्त हो गया।
पांचवीं वरीयता प्राप्त करमन सिंह अपने शुरुआती मैच में बहरीन के फकीही अब्दुलअजीज अब्दुल्लातिफ से 1-2 से हार गए। उन्होंने लॉसर्स ब्रैकेट राउंड 1 में फलस्तीन के किसवानी अब्देलरहमान को 2-1 से हराया, लेकिन राउंड 2 में कुवैत के अल्दाफिरी मेशारी से 1-2 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर

Facebook



