यूरो 2024 : गोलरहित ड्रॉ के बाद बेल्जियम अंतिम 16 में

यूरो 2024 : गोलरहित ड्रॉ के बाद बेल्जियम अंतिम 16 में

यूरो 2024 : गोलरहित ड्रॉ के बाद बेल्जियम अंतिम 16 में
Modified Date: June 27, 2024 / 09:59 am IST
Published Date: June 27, 2024 9:59 am IST

स्टटगार्ट (जर्मनी), 27 जून ( एपी ) बेल्जियम ने यूक्रेन से गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया जबकि यूक्रेन चार अंक लेकर बाहर होने वाली ग्रुप की पहली टीम बन गई ।

बेल्जियम का सामना अब सोमवार को डसेलडोर्फ में अंतिम 16 के मुकाबले में फ्रांस और काइलियान एमबाप्पे से होगा ।

ग्रुप ई में सभी टीमों के चार अंक रहे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर रोमानिया शीर्ष, बेल्जियम दूसरे और स्लोवाकिया तीसरे स्थान पर रहा ।

 ⁠

रोमानिया और स्लोवाकिया का मैच 1 . 1 से ड्रॉ रहा ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में