अब दो दिन बाद शुरू होगा यूरोपीय ओपन गोल्फ टूर्नामेंट

अब दो दिन बाद शुरू होगा यूरोपीय ओपन गोल्फ टूर्नामेंट

अब दो दिन बाद शुरू होगा यूरोपीय ओपन गोल्फ टूर्नामेंट
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: May 28, 2021 5:33 am IST

वर्जीनिया वाटर (इंग्लैंड), 28 मई (एपी) कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाये गये यात्रा प्रतिबंधों के कारण यूरोपीय ओपन गोल्फ टूर्नामेंट दो बाद शुरू होगा और इसमें केवल 54 होल का खेल होगा।

यूरोपीय टूर ने बताया कि जर्मनी के हैम्बर्ग में होने वाला यह टूर्नामेंट तीन जून को शुरू होना था और इसमें 72 होल का खेल होना था लेकिन अब यह पांच जून से शुरू होकर शनिवार से सोमवार तक चलेगा।

यह फैसला जर्मन सरकार के पिछले सप्ताह ब्रिटेन को यात्रा के लिये ‘लाल सूची’ में डालने के कारण किया गया।

 ⁠

इसका मतलब है कि कुल 156 खिलाड़ियों में से लगभग तीसरा खिलाड़ी तथा इतने ही कैडी और यूरोपीय टूर के अधिकारियों को 10 दिन तक ब्रिटेन से बाहर नहीं रहने की दशा में अनिवार्य पृथकवास पर रहना पड़ेगा।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में