एवर्टन ने लीवरपूल को बराबरी पर रोका |

एवर्टन ने लीवरपूल को बराबरी पर रोका

एवर्टन ने लीवरपूल को बराबरी पर रोका

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2025 / 02:23 PM IST
,
Published Date: February 13, 2025 2:23 pm IST

लंदन, 13 फरवरी (एपी) कप्तान जेम्स तार्कोवस्की के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत एवर्टन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां लीवरपूल को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया।

तार्कोवस्की ने इंजरी टाइम के आठवें मिनट में बराबरी का गोल दागा।

बेटो ने 11वें मिनट में एवर्टन को बढ़त दिलाई लेकिन एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने 16वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया।

मोहम्मद सालाह ने 73वें मिनट में लीवरपूल को बढ़त दिलाई और टीम ने अंतिम लम्हों तक इसे बरकरार रखा। हालांकि जब लग रहा था कि लीवरपूल इस मुकाबले से पूरे तीन अंक हासिल करेगा तब तार्कोवस्की ने गोल दागकर उसे अंक बांटने को मजबूर कर दिया।

यह गूडिसन पार्क पर 120वां और अंतिम डर्बी मुकाबला था क्योंकि सत्र समाप्त होने के बाद इस स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया जाएगा। यह मैदान 1892 से एवर्टन का घरेलू मैदान है। क्लब अब ब्रेम्ले-मूर डॉक स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाएगा जिसकी क्षमता 52,888 दर्शकों की है।

एपी

सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)