फडणवीस ने टी20 विश्व कप चैम्पियन दृष्टिबाधित भारतीय महिला टीम को सम्मानित किया

फडणवीस ने टी20 विश्व कप चैम्पियन दृष्टिबाधित भारतीय महिला टीम को सम्मानित किया

फडणवीस ने टी20 विश्व कप चैम्पियन दृष्टिबाधित भारतीय महिला टीम को सम्मानित किया
Modified Date: December 19, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: December 19, 2025 8:50 pm IST

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया ।

उन्होंने प्रदेश सरकार से वित्तीय सहायता, रोजगार और खेलों के बुनियादी ढांचे समेत हरसंभव मदद का वादा भी किया ।

मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था ।

 ⁠

इस मौके पर कप्तान दीपिका ने कहा कि ये खिलाड़ी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी निभा रहीं हैं लिहाजा नियमित आर्थिक सहायता और आवासीय सुविधा जरूरी है । उन्होंने कहा ,‘‘हम कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं । हमें सहयोग और मौके चाहिये ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में