साथी को नहीं खिलाने को लेकर फाफ डु प्लेसिस ने कहा- वो मेरी बहन के साथ सो रहा है इसलिए..

साथी को नहीं खिलाने को लेकर फाफ डु प्लेसिस ने कहा- वो मेरी बहन के साथ सो रहा है इसलिए..

साथी को नहीं खिलाने को लेकर फाफ डु प्लेसिस ने कहा- वो मेरी बहन के साथ सो रहा है इसलिए..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: December 9, 2019 7:00 am IST

दक्षिण अफ्रीका की वन डे टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने साथी खिलाड़ी को नहीं खिलाने के सवाल को लेकर बेबाक अंदाज में जवाब दिया। सवालों का जवाब देते हुए डु प्लेसिस ने एक ही शब्दों में कहा कि विलजोन आज नहीं खेल रहा है क्योंकि वह मेरी बहन के साथ सो रहा है. कल ही दोनों की शादी हुई है।

Read More News:बुर्का पहने शख्स ने सो रही महिला के चेहरे पर फेंका एसिड, बुरी तरह झ…

इस बयान को सुनने के बाद कुछ देर तक लोग हैरान रह गए। बता दें कि रविवार को मजांसी सुपर लीग 2019 के मैच के दौरान पार्ल रॉक्स कप्तान फाफ डु प्लेसिस से अपनी टीम में हार्डस विलजोन को नहीं खिलाने को लेकर सवाल किया गया।

 ⁠

Read More News:राजनांदगांव में चार युवकों ने युवती को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने…

बता दें कि हार्दूस विलजोन की सगाई फाफ डु प्लेसिस की बहन रेहमी रेनर्स के साथ अप्रैल महीने में हुई थी। शनिवार को ही दोनों शादी के बंधन में बंधे। फॉर्म से बाहर चल रहे विलजोन की गैर-मौजूदगी में पार्ल रॉक्स ने मैच 12 रनों से जीत लिया। डु प्लेसिस ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाए. उनकी टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए।

Read More News:वहशी युवक ने युवती पर हंसिए से किए अनगिनत वार, बचाने की बजाए वीडियो…

 


लेखक के बारे में