प्रबल दावेदार तमिलनाडु ड्रैगन्स का घरेलू मैदान पर एचआईएल के पहले मैच में हैदराबाद तूफान्स का सामना

प्रबल दावेदार तमिलनाडु ड्रैगन्स का घरेलू मैदान पर एचआईएल के पहले मैच में हैदराबाद तूफान्स का सामना

प्रबल दावेदार तमिलनाडु ड्रैगन्स का घरेलू मैदान पर एचआईएल के पहले मैच में हैदराबाद तूफान्स का सामना
Modified Date: January 2, 2026 / 07:38 pm IST
Published Date: January 2, 2026 7:38 pm IST

चेन्नई, दो जनवरी (भाषा) एकॉर्ड तमिलनाडु ड्रैगन्स की टीम शनिवार को यहां पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के उद्घाटन मैच में हैदराबाद तूफान्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसे घरेलू दर्शकों के समर्थन से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सत्र में मैचों को कई शहरों में आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत चेन्नई से होगी, फिर यह रांची में खेला जाएगा और 26 जनवरी को भुवनेश्वर में फाइनल के साथ समाप्त होगा।

हैदराबाद तूफान्स पिछले सत्र का उपविजेता था। टीम को खिताब विजेता श्राची बंगाल टाइगर्स से मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। तूफान्स की टीम इस सत्र में अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करेंगी तो वहीं तमिलनाडु ड्रैगन्स पिछले सत्र में तीसरे स्थान से चुकने के बाद इस बार शानदार शुरुआत करने के लिए उत्सुक होगा।

 ⁠

इस सत्र में एक ही राउंड-रॉबिन प्रारूप होगा जिसमें शीर्ष चार टीमें नॉकआउट राउंड में पहुंचेंगी। प्लेऑफ में शीर्ष दो टीमें क्वालीफायर एक में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें विजेता फाइनल में पहुंचेगा और हारने वाली टीम क्वालीफायर दो में जाएगी।

क्वालीफायर दो की दूसरी टीम का फैसला एलिमिनेटर एक के विजेता द्वारा किया जाएगा, जो लीग तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेली जायेगी।

इस सत्र में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह (जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब), हार्दिक सिंह (एचआईएल जीसी), मनप्रीत सिंह (रांची रॉयल्स) और रुपिंदर पाल सिंह (एसजी पाइपर्स) के साथ जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के युवा खिलाड़ियों पर भी नजर होगी।

भारतीय जूनियर टीम के कप्तान रोहित और दिलराज सिंह एसजी पाइपर्स जबकि आमिर अली और मनमीत रांची रॉयल्स, सुनील पीआर वेदांता कलिंगा लांसर्स और प्रिंस दीप सिंह एकॉर्ड तमिलनाडु ड्रैगन्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विदेशी खिलाड़ियों में टॉम बून रांची रॉयल्स के लिए, क्रिस्टोफर रूर श्राची बंगाल टाइगर्स के लिए, विंसेंट वनाश और विक्टर वेग्नेज सूरमा हॉकी क्लब के लिए, आर्थर वैन डोरेन और एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स वेदांता कलिंगा लांसर्स के लिए और सैम वार्ड एचआईएल जीसी के लिए खेलेंगे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में